बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक स्थगित  
बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक स्थगित

 


ग्वालियर |नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किए जाने के पश्चात माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 21 मार्च से प्रारंभ होने वाला उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया है।  
    संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल ग्वालियर ने बताया कि मण्डल द्वारा स्थगित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया कार्यक्रम एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की तिथियां पृथक से घोषित की जाएगी। उन्होंने समस्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया है कि संबंधित केन्द्र हेतु पूर्व में आवंटित दिनांक 20 मार्च से 31 मार्च तक की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित थानों में ही आगामी आदेश तक सुरक्षित रखें जावें। इस दौरान प्रश्न पत्र के शील बंद बॉक्स को किसी भी दशा में मण्डल, जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना न खोला जाए।