सभी डीडीओ 7 दिन में भेजे भविष्य निधि की जानकारी
सभी डीडीओ 7 दिन में भेजे भविष्य निधि की जानकारी



    कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में विभागीय भविष्य निधि के लेखो का रख-रखाव एवं अंतिम भुगतान प्राधिकृत करने का कार्य जिला पेंशन कार्यालय श्योपुर को सौपा गया है। इसलिए सभी डीडीओ 07 दिन में भविष्य निधि की जानकारी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा ने बताया कि जिले के सभी डीडीओ विभागीय भविष्य निधि के संधारण व अंतिम भुगतान प्राधिकृत करने के कार्य के लिए अपने विभाग में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों के विभागीय भविष्य निधि खाते में जमा व आहरण अभिलेख तथा आहरित राशियों के स्वीकृत आदेश के साथ-साथ उनकी नियुक्ति तिथि व सेवानिवृत्त तिथि के साथ प्रस्तुत करें। साथ ही 31 मार्च 2019 की स्थिति में प्रत्येक कर्मचारी का अंतिम शेष सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, वही 31 मार्च 2020 की स्थिति पुनः ब्याज सहित अंतिम शेष की गणना की जाकर लेखा प्रस्तुत किया जावेगा, जो 01 अप्रैल 2020 की स्थिति में प्रारंभिक शेष के रूप में साॅफ्टवेयर में दर्ज किया जावेगा।