मलाशय में छुपाकर लाए एक किलो सोना, कस्टम ने पकड़ा
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के दो मामले पकड़े गए। पहले मामले में बैंकॉक से आए एक यात्री को कस्टम ने पकड़ा। वह रैक्टम (मलाशय) में सोना छुपा कर लाया था रैक्टम से 589.860 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत 24.65 लाख बताई जा रही है । वहीं दूसरे मामले में दुबई से आए एक यात्री को कस्टम की टीम ने पकड़ा। वह भी रैक्टम में सोना छुपाकर लाया था।उसके पास से 475.99 ग्राम सोना बरामद किया। इसकी कीमत 20.31 लाख रुपए के करीब है। दोनों मामलों में ही सोने को पेस्ट फॉर्म में करके शरीर में छुपाया गया था।