भिखारी ने मंदिर को दान किये 8 लाख
विजयवाड़ा । जानकारी के मुताबिक विजयवाड़ा में मंदिर के बाहर भिक्षा मांगने वाले 73 साल के एक बुजुर्ग भिखारी ने बीते सात साल के दौरान तकरीबन 8 लाख रुपये एक मंदिर को दान में दिया है। भिखारी का कहना है कि मंदिर में दान देने से उसकी आय में काफी इजाफा हुआ है। मंदिर प्रशासन ने भिखारी की दानशीलता की सराहना की है और बताया कि वे उनकी मदद से एक गोशाला का भी निर्माण करने वाले हैं।
यादी रेड्डी मंदिर के बाहर भीख मांगने का काम करते हैं। इससे पहले वह अपनी आजीविका के लिए 4 दशकों तक रिक्शा चलाते रहे लेकिन घुटनों में तकलीफ के चलते उन्हें अपना यह रोजगार छोड़ना पड़ा और मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा।